Powered By Blogger

Monday, January 9, 2012

हमारा विधायक कैसा हो ?

हम अपने विधायक से उम्मीद रखते हैँ कि वह जिस तरह से चुनाव के दौरान जिस उत्साह से जनता के बीच बने रहते हैँ उसी तरह से अपने पंचवर्षीय कार्यकाल मेँ विधानसभा सत्र के समय के अतिरिक्त शेष समय जनता के बीच बने रहेँगे और किसी व्यक्ति ,जाति ,मजहब की भावना से ऊपर उठ कर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेँगे .चुनाव जीतने बाद उनमेँ वोट की राजनीति का भाव न रहेगा वरन अपने क्षेत्र की जनता
को
भेदभाव से मुक्त हो अपनी जनता मान उसके प्रति सेवाभाव रखेगा .वह अपने मेँ सत्तावाद के अहम को नहीँ आने देँगे. विधायक के कर्तव्य अपने पूरे क्षेत्र व पूरी जनता के प्रति होते हैँ ,ऐसे मेँ वह इस पर ध्यान न दे कि हमेँ किसने वोट दिया कि नहीँ दिया ,पूरे क्षेत्र व पूरी जनता के प्रति हमदर्द होना चाहिए . आवारा पशुओँ ,दबंगोँ ,आदि के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए सड़कोँ पर इधर उधर इकट्ठे
झुण्ड़ोँ के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही होते रहना चाहिए.जिले की भौगोलिक संरचना सुधारने के लिए जिले को दो जिले के रुप मेँ विभक्त करने की पुरानी माँग के साथ साथ रुहेलखण्ड राज्य के निर्माण की माँग विधान सभा मेँ उठायी जानी चाहिए .

<एस . डी . शास्त्री पत्नी
अशोक कुमार वर्मा 'बिन्दु'>