Powered By Blogger

Thursday, November 3, 2011

भारत की आधी आबादी गरीब !

भारत की औसतन करीब आधी आबादी (41.6फीसदी)गरीबी रेखा से नीचे हैं . यह रोज एक डालर से भी कम कमाई पर गुजारा करती है .संयुक्त राष्ट्र संघ की ताजा रिपोर्ट मेँ यह दावा किया गया है .रिपोर्ट के मुताबिक भारत का मानव विकास सूचकांक भी नीचे की तरफ आया है.


मेरी नजर मेँ इस गरीब आबादी मेँ मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है जो कि बच्चों को भगवान की देन मानते हैं लेकिन गरीबी दूर करने के लिए सरकार से उम्मीद रखते हैं यहां तक कि आरक्षण की भी मांग रखते हैं.जो परिवार नियोजन पर गौर नहीं रखते जो सरकारी कानून पर गौर नहीँ रखते वे सरकार से उम्मीद क्यों रखते.

मेरा विचार है कि सरकारी मदद .आरक्षण ,नौकरी ,आदि उन्हें ही मिलनी चाहिए जो सरकारी कानूनों का उल्लंघन न करे .देश के संविधान का न मानने वालों को देशद्रोही घोषित किया जाए . नियुक्तियों व विभिन्न परिस्थितियों मेँ नारको परीक्षण व ब्रेन मेपिंग अनिवार्य किया जाए.

----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया

No comments: