Powered By Blogger

Wednesday, September 14, 2011

काले हिरन के प्रति ग्रामीणों का उत्साह!

इठलाती इतराती दोहा नदी को शाहजहांपुर मेँ गर्रा नदी के नाम से पुकारते हैँ.इस नदी के तराई मेँ इस समय सैकड़ों काले हिरनों के प्रति लोगों मेँ उत्साह बना हुआ है.


खुदागंज क्षेत्र मेँ ग्राम सथरापुर बहेड़ पुन्ना पुर खेड़ा मझखेड़ा एवं इसी से मिले जनपद पीलीभीत की सीमा के ग्राम खाड़ेंपुर आदि ग्रामों की सीमाओं से गुजरने वाली गर्रा नदी की तराई मेँ इस समय सैकड़ों काले हिरनों का झुण्ड कई माह से कुलाचेँ भरते हुये कोलाहल करके ग्रामीणों के कौतुहल का साधन बनेँ हुए हैँ.


वहीं चर्चा यह भी है कि गर्रा की इस तराई मेँ भारी खड़ी पतेल का सहारा लेते हुए दूर दूर के शिकारी आकर यहां काले हिरनों का शिकार भी कर रहे है जिसे लेकर कभी कभार ग्रामीणों व शिकारियों मेँ लाठी डण्ठे लेकर मारपीट की स्थिति की नौबत भी आ जाती है.वहीँ जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा वन विभाग के लोगों को काले हिरनों के बारे मेँ उनके संरक्षण व शिकारियों पर रोक लगाये जाने के सम्बंध मेँ बार बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. वहीँ लोगों का कहना है कि पूरी नदी की तलहटी मेँ शाम के समय मनहारी दृश्य बन जाता है..

----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया

No comments: