उत्तर प्रदेश मेँ बेसिक टीचर हेतु सन 2001 ई0 से विशिष्ट चयन प्रक्रिया जारी है.जिले स्तर की डयूटी हेतु नियुक्त इन टीचर्स के लिए इस चयन प्रक्रिया से जिले स्तर पर अनेक विषंगतियां देखने को मिलती हैं. पिछली चयन प्रक्रियाओं से जिले बाहर के निवासी अध्यापक नियुक्त होने के कारण जिले मेँ अनेक समस्याएं बनी हुई हैँ.या फिर इस सर्विस को प्रदेश स्तर पर और नियुक्त प्रदेश स्तर की मेरिट के आधार पर हो.अन्यथा सभी अभ्यार्थियों को सिर्फ अपने अपने गृहजनपद मेँ ही आवेदन करने की अनुमति हो.
अब जो विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया प्रारम्भ होने वाली है, उसमेँ बताते है कि प्रत्येक अभ्यार्थी तीन जिलों मेँ आवेदन कर सकेगा,आखिर ऐसा क्यों?अपने अपने गृहजनपद मेँ क्यों नहीँ या फिर प्रदेश स्तर पर एक आवेदन क्यों नहीँ?
----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
No comments:
Post a Comment