----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
Tuesday, August 16, 2011
अन्ना के समर्थन में लोग सड़कों पर!
अन्ना के समर्थन मेँ लोग सड़कों पर आ गये है.बरेली मण्डल के सभी जिलों व देश के अन्य भागों से समाचार आ रहे हैं कि अन्ना के समर्थन व अन्ना की गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़कों पर आ गये हैँ.जैसे बन रहा है वैसे केन्द्र सरकार के विरोध में लगे हैं.शाहजहांपुर से संकल्प संस्था के संस्थापक डा. अवधेश मणि त्रिपाठी ,ओसवाल कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लि. ,कृषि एवं ग्रामीण विकास संस्थान ,समाजसेवी व विचारक अशोक कु वर्मा 'बिन्दु',आदि हस्ताक्षरअभियान,जागरण सम्पर्क,एक दिवसीय उपवास,आदि मेँ लगे हैं.पीलीभीत से भी खबरे मिली है कि काफी लोग अन्ना की गिरफ्तारी के विरोध मेँ सड़क पर आ गये हैँ.पूरनपुर से संजय सिंह तोमर,शिव शर्मा ,मुरारी श्रीवास्तव,शाहिद हुसैन,आफताब खाँ ,निसार अहमद,आदि सांकेतिक अनशन पर हैँ.बीसलपुर से पंतजलि योग समिति,आर्य समाजी,आदि अन्ना के समर्थन मेँ सड़क पर आ गये.खजुरिया नवीराम(विलसण्डा)से मानवता हिताय सेवा समिति के सदस्यों के द्वाराअन्नाकेपक्ष मेंजागरुकता अभियान चलाया गया.बरेली,बदायूं,रामपुर,आदि जनपदों से भी अन्ना समर्थन में नेताओं के खिलाफ आक्रोश देखा.मानवता हिताय सेवा स. संस्थापक ने पर्चे बटवाये.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment