Powered By Blogger

Sunday, August 21, 2011

सपा सुप्रीमो का जन लोकपाल पर बयान

सपा कार्यकर्ता भी अन्ना आन्दोलन के समर्थन मेँ सड़कों पर आ गये हैँ.शाहजहांपुर सपा सांसद मिथलेश कुमार लोक जन शक्ति अभियान के बैनर तले चल रहे धरने मेँ शामिल हो भ्रष्टाचार के खिलाफ खूब बोले.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन किया है लेकिन वह न तो जन लोकपाल बिल के प्रारुप से सहमत हैं और न ही सरकारी लोकपाल बिल के प्रारुप से.उन्होने कहा कि उनकी पार्टी अपनी राय लोकसभा स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष रखेगी.


देखा जाए तो संविधान से ऊपर कोई नहीं है.प्रधानमंत्री व न्यायपालिका को भी लोकपाल विधेयक के अन्तर आना ही चाहिए.सपा कार्यकर्ता व नेता वास्तव मेँ समाजवादी हैं भी की नहीं? मैं साम्यवादी विचार का पक्षधर रहा हूँ.न दक्षिण न वामपंथी वरन दोनों का समअस्तित्व.पौराणिक कथाओं में इसी समअस्तित्व की परिकल्पना है-श्री अर्द्धनारीश्वर .

----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया

No comments: