लियोनार्दो द विन्शी :दस व्यक्तियों की प्रतिभा वाला एक व्यक्ति !
व्यक्ति के जीवन मे विषम परिस्थितियां सृजनात्मक सोंच मे महापुरुष बनाने के लक्षण रखती हैं. इनकी माँ केतरिना ने इन्हें अपने पति जो कि एक वकील थे,के पास छोंड़ कर एक भवन निर्माता से शादी कर ली थी.
चौदह साल की अवस्था मे विन्शी ने मूर्तियां बनाने के क्षेत्र मे विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया.पिता ने खुश होकर विन्शी को मूर्तिकार एन्ड्रीडेल बेराकिमों के पास प्रशिक्षण के लिए भेज दिया.जहां उन्होने 16 वर्ष बिता दिये.सन 1482ई0में इन्हें मिलान के ड्यूक ने अपने यहाँ सेना में इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया.
'सार्वभौमिक मानव' ,वास्तव मे विन्शी सार्वभौमिक मानव थे.वे महान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.वे एक साथ पेंटर,आविष्कारक,संगीतज्ञ,मूर्तिकार,सेना इंजीनियर,वैज्ञानिक,निरीक्षक,शरीर रचना विज्ञानी,भवन निर्माता,नगर नियोजक और डिजाइनर थे.
1 comment:
Achchi aur nai Jankari....
Post a Comment