Powered By Blogger

Monday, April 25, 2011

भ्रष्टाचार रुपी दानव खत्म कैसे हो?



                                           देश मे काला धन बापस आने से पूर्व भ्रष्ट नेताओं व अफसरों को सजा दिलवाना आवश्यक है.भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम मे अन्ना हजारे व बाबा रामदेव का योगदान सराहनीय रहेगा. लेकिन -पूरा का पूरा तन्त्र भ्रष्ट हो चुका है ऐसे मे नगेटिव थिंकिग ज्यादा व्याप्त है.महाभारत युद्ध मे कृष्ण व पाण्डव के साथ कितने लोग थे ?दुनिया को सिर्फ दो प्रतिशत लोगो ने बदला है.शेष समाज नगेटिव ही रहा है.


                                           जब भ्रष्टाचार रुपी दानव के खिलाफ मुहिम चलानी ही है तो अन्ना व बाबा रामदेव एक मंच पर क्यों नहीं?यह सबाल पब्लिक मे उठ रहे है. जिसका जबाब मे अपने स्तर पर दे रहा हूँ.अन्ना के अनशन के दौरान जो पाजटिव थिंकिंग पैदा होना प्रारम्भ हुई थी वह अब नगेटिव रुप धारण करती जा रही है.अन्ना टीम को इस पर कुछ करना चाहिए.बात है बाबा राम देव की अन्ना से हट कर अपना अभियान चलाने की तो मै इस पर कहना चाहूंगा कि अन्य संस्थाओं को भी अपने स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाना चाहिए लेकिन एक दूसरे के समर्थन मे एक दूसरे के मंच पर आते रहें.एक मंच तले देश की पब्लिक को नहीं लाया जा सकता,इसका कारण पब्लिक का मतभेद मे जीना है.
यदि एक मंच पर आ कर ही यह अभियान चलाया जाए तो फिर बात ही क्या.





www.ashokbindu.blogspot.com

No comments: