"व्यवहार हम किसके साथ रखें ?"
"अरे वो तो मुसलमान हैं, उससे व्यवहार रखते हो?"
" तुम चलो मुसलमानों से व्यवहार नहीं रखते तो कोई बात न लेकिन हिन्दुओं के साथ क्या तुम ठीक व्यवहार रखते हो?"
"क्या मतलब? अपनी बिरादरी से कोई बिगड़ी हुई थोड़ी है,न अपनी बिरादरी की संख्या कम है.क्यों कटुओं से व्यवहार रखें ? "
" हूँ! बात संकीर्णता की ही करोगे.तुम्हारा हिन्दुत्व क्या अपनी बिरादरी में ही व्यवहार कराना जानता है? और फिर क्या तुम अपनी बिरादरी के सभी व्यक्तियों के साथ नम्र व्यवहार रखते हो या न्यायवादी व्यवहार रखते हो?"
आर्य ,जैन ,बौद्ध, ईसा ,मुस्लिम ,हिन्दू,आदि शब्दों में कौन सा शब्द अपने संकीर्णता का प्रतीक है?हिन्दू न!हिन्दू शब्द क्षेत्र विशेष का प्रतीक है.अन्य शब्द अपने मेँ फिलासफी छिपाए हैं.हिन्दू शब्द से बेहतर शब्द है -भारतीय.
No comments:
Post a Comment